बच्चों से मारपीट मामले में प्रोग्राम मैनेजर गिरफ्तार

कांकेर @ धनंजय चंद। बच्चों से मारपीट मामले में प्रोग्राम मैनेजर को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बच्चों को मारपीट करते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया था। विभाग द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई थी। वहीं तत्कालीन महिला एवं बाल विकास अधिकारी चन्द्र शेखर मिश्रा को सस्पेंड कर दिया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग संचालक ने सस्पेंड किया। बाल संरक्षण अधिकारी रीना लारिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्हें एक दिन के भीतर जवाब देना होगा। मारपीट के मामले के साक्ष्य छुपाने के मामले में कार्यवाही की गई।

Exit mobile version