सुकमा @ बालक राम यादव। राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बाबा के भजनों से नगर गूंज उठा। वही बाबा रामदेव की झांकी आकर्षक का केंद्र रहा।
रविवार को माहेश्वरी समाज द्वारा राजस्थान के लोक देवता बाबा रामदेव जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो माहेश्वरी भवन से निकली नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए वापस भवन पहुँची। वही बाबा के भजनों से पूरा नगर गूंज उठा, माहौल भक्तिमय हो गया। साथ ही बाबा रामदेव की झांकी आकर्षक का केंद रहा। वही बाबा रामदेव की झांकी व शोभायात्रा ने राजस्थानी समाज के महिलाएं व पुरुष शामिल हुए। साथ ही शोभायात्रा के दौरान जगह- जगह शीतल पेयलज पिलाया गया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व नपा अध्यक्ष राजू साहू शामिल हुए।