VIRAL NEWS
निर्धारित समयावधि के बाद भी बार में शराब पिलाते होटल आदित्य एवं होटल गोल्डन ओक के मैनेजरों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही
रायपुर। निर्धारित समयावधि के बाद भी बार में शराब पिलाते होटल आदित्य एवं होटल गोल्डन ओक के मैनेजरों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही है। दरअसल 24 जून की दरम्यानी रात्रि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित होटल आदित्य एवं होटल गोल्डन ओक के मैनेजर कलाकार नाईक एवं कुलजीत भाटिया द्वारा निर्धारित समयावधि के बाद भी रात्रि 01ः30 बजे होटल के बार में लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जा रहा था। जिस पर होटल आदित्य के मैनेजर कलाकार नाईक के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 140/23 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट तथा होटल गोल्डन ओक के मैनेजर कुलजीत भाटिया के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 141/23 धारा 36(सी) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।