इलाज करवाने अस्पताल आए कैदी फरार, पुलिस जेल प्रहरी सस्पेंड

धमतरी। अक्सर कैदी पुलिसवालों को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने आता रहता है, इस बीच धमतरी में एक कैदी को इलाज करवाने अस्पताल लाया गया था तभी कैदी ने बाथरूम जाने का बहाना मारकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस जेल प्रहरी को सस्पेंड कर दिया गया है.

दअरसल, पंचराम उर्फ पंचू निषाद जिन पर चोरी जैसे 420 मामले में जेल हुआ था. इसी दौरान कैदी ने पुलिस को कहा कि उन्हें चेस्ट पेट में दर्द हो रहा है, जिसके बाद पुलिस उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. वही कैदी ने हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाथरूम जाने की बात कही जैसे ही बाथरूम गया कैदी वही से ही फरार हो गया. पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की धमतरी डिस्ट्रिक हॉस्पिटल की है जहां से कैदी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए. बहरहाल पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है.

Exit mobile version