प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में देंगे विकास कार्यों की सौगात , 7600 करोड़ रुपये के 10 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ
देश के अलग अलग विभाग के 5 केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी रहेंगे मौजूद
रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ वासियों को विकास कार्यों की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान सुबह 10 बजे 7600 करोड़ रुपये के 10 परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं शुभारंभ करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम सम्बोधित करेंगे। इस दौरान देश अलग अलग विभाग के 5 केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी शामिल होंगे।
इनका होगा लोकार्पण
इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री मोदी 4 लेन रायपुर -कोड़ेबोड़ खंड (लम्बाई -33 कि. मी, लागत 988 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 ) , 4 लेन बिलासपुर – पथरापाली खंड (लम्बाई -53 कि. मी, लागत 1261 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 ), कोरबा स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट (बॉटलिंग क्षमता – दैनिक 17000 सिलेंडर, लागत 136 करोड़ रुपये ), रायपुर – टिटलागढ़ के अंतर्गत रायपुर खरियार रोड रेल लाइन का दोहरीकरण (लम्बाई -103 कि. मी, लागत 750 करोड़ रुपये) और दल्लीराजहरा- रावघाट नई लाइन परियोजना के अंतर्गत केवटी -अंतागढ़ नई रेल लाइन (लम्बाई -17 कि. मी, लागत 290 करोड़ रुपये) का लोकार्पण करेंगे।
3 कार्यों का होगा शिलान्यास
प्रधानमंत्री श्री मोदी 3 कार्यों का शिलान्यास करेंगे , जिसमें रायपुर -विशाखापटटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन झांकी – सरगी खंड (लम्बाई – 43 कि. मी, लागत 1368 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी ), रायपुर -विशाखापटटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन सरगी – बासनवाही खंड (लम्बाई – 57 कि. मी, लागत 1471 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी ), रायपुर -विशाखापटटनम इकोनॉमिक कॉरिडोर अंतर्गत 6 लेन बासनवाही- मारंगपुरी खंड (लम्बाई – 25 कि. मी, लागत 1307 करोड़ रुपये राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 130 सीडी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री करेंगे इन कार्यों का शुभारंभ
प्रधानमंत्री श्री मोदी आयुष्मान भारत परियोजना के तहत कार्ड वितरण और अंतागढ़ से रायपुर नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे
ये 5 केंदीय मंत्री रहेंगे मौजूद
कार्यक्रम में 5 केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। जिसमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय रेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वी के सिंह (सेवानिवृत्त ) शामिल हैं। वहीं कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उप मुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे।