प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नए संसद भवन का उद्घाटन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। तमिलनाडु के संतों ने विधि-विधान के साथ अनुष्ठान कराया। पूजा में प्रधानमंत्री मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला बैठे थे। धार्मिक अनुष्ठान के बाद अधीनम संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंगोल सौंपा, जिसे नए संसद भवन में स्थापित कर दिया गया है। वहीं इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया और कार्यक्रम का बहिष्कार किया।

पीएम ने ट्वीट कर कहा – आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय

नए संसद भवन का लोकार्पण करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आज का दिन हम सभी देशवासियों के लिए अविस्मरणीय है। उन्होंने आगे कहा कि संसद का नया भवन हम सभी को गर्व और उम्मीदों से भर देने वाला है।

नए संसद भवन में देश के हर क्षेत्र की झलक देखने को मिलेगी। इसकी फ्लोरिंग त्रिपुरा के बांस से की गई है। कालीन मिर्जापुर का है। लाल-सफेद सैंड स्टोन राजस्थान के सरमथुरा का है। वहीं निर्माण के लिए रेत हरियाणा के चरखी दादरी से और भवन के लिए सागौन की लकड़ी नागपुर से मंगाई गई है।

Exit mobile version