प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रायपुर प्रवास की तैयारियां तेज
रायपुर। 7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवास और विशाल जन सभा की तैयारियों का निरीक्षण करने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,रायपुर सांसद सुनील सोनी, महामंत्री केदार कश्यप , ओपी चौधरी , कोषाध्यक्ष नंदन जैन,सह मिडियाप्रभारी अनुराग अग्रवाल संग साइंस कॉलेज मैदान पहुचे।
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सभी संयुक्त मोर्चा पदाधिकारी और कार्यकर्ता 6 जुलाई को प्रभातफेरी निकालकर हर घर तक जाएंगे और 6 जुलाई शाम 4:00 बजे दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शहर में बाइक रैली निकालेंगे। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि यह गौरव की बात है कि सारी दुनिया की उम्मीदों के केंद्र हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे छत्तीसगढ़ पधार रहे हैं।
मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए 4 साल में 2 लाख करोड़ रुपये देकर यह साबित किया है कि छत्तीसगढ़ का विकास भाजपा की प्राथमिकता है। मोदी जी की सरकार के 9 साल छत्तीसगढ़ का स्वर्णिम काल हैं। यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। हम सभी कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ के लिए मोदी जी के विशेष योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने उनके इस रायपुर प्रवास को अब तक का सबसे भव्य और विशाल आयोजन का स्वरूप देंगे।