जिले के किरंदुल में गंगेश्वर धाम राम बूटी मैं शिवरात्रि की तैयारी जोरो पर

रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके

किरंदुल। बैलाडीला की घनी पहाड़ियों के बीच गंगेश्वर धाम राम बूटी मैं हर शिवरात्रि और सावन के महीने व हर सोमवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के भीड़ रहती है। शिवरात्रि में तो यहां हजारों की संख्या में लोग भगवान की पूजा के लिए आते हैं।

बता दे की गंगेश्वर धाम राम बूटी में प्राकृतिक जल स्रोत है, जो कई सालों से निरंतर बह रही है। यह जल इन पहाड़ियों के बीच कहां से आ रहा है इसकी जानकारी अब तक किसी को नहीं। इसी जल से पूरे किरंदुल की प्यास बुझाई जाती है।

शिवरात्रि की तैयारी के लिए आरंभ हो चुकी है, शिवरात्रि पर हर वर्ष लगने वाले हजारों की संख्या में भीड़ को देखते हुए इस वर्ष कुछ विशेष तैयारी पर चर्चा की जा रही है।

Exit mobile version