रायपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम 8 और 9 जून को रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेगी। छत्तीसगढ़ आने वाली निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के दल में मुख्य रूप से वरिष्ठ डीईसी धर्मेंद्र शर्मा और नितेश व्यास के अलावा डीईसी हिरदेश कुमार, अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं. दल के सदस्य अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से सभी जिलों के कलेक्टर एवं एसपी से उनकी तैयारियों के बारे में पूछा जाएगा इसके अलावा उन्हें और कितने ईवीएम वीवीपैट की जरूरत है यह भी जानकारी ली जाएगी। चुनाव के लिए कितनी केंद्रीय फोर्स की आवश्यकता है इस पर मंथन होगा। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की छत्तीसगढ़ प्रदेश में पहली बैठक है। हाल ही में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सीनियर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नरेंद्र बुटोलिया ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं मुख्य निर्वाचन आयुक्त बाबा साहब कंगाले को पत्र भेजकर 3 सालों से अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे अफसरों एवं कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष तैयारियां करने को कहा है।
विशेष विषय जिन पर होगी चर्चा
1 मतदान केंद्र एवं मतदान दल की सुरक्षा संवेदनशील बूथ और सुरक्षा बलों की उपलब्धता
2 बीएलओ से घर-घर सूची का सत्यापन
3 मतदान केंद्रों का युक्ति युक्तिकरण या पुनः व्यवस्था
4 मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण
5 कंट्रोल टेबल अपडेट करना
6 मतदाता सूची या ईपिक की विसंगतियों को दूर करना
7 वोटर लिस्ट अपडेट कर वर्तमान समय की फोटो अपलोड करना 8अनुभाग मतदान केंद्र का पुनर्गठन एवं सीमा की पुर्नसंरचना
9 एकीकृत मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन
10 दावा आपत्ति का निराकरण