प्री इलेक्शन सीजर अभियान : रेलवे पुलिस ने किया 6 लाख का गांजा जब्त
दुर्ग। लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता के मद्देनजर चलाये जा रहे प्री इलेक्शन सीजर अभियान के तहत रेलवे पुलिस ने 6 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है, जीआरपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
आरपीएफ पोस्ट दुर्ग प्रभारी एस. के. सिंहा के नेतृत्व में गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस के सामान्य कोच में दो राजश्री पान मसाला थैला में मादक पदार्थ गांजा होने की सूचना मिलने पर छानबीन की कार्यवाई की। जहां 02 थैले में लावारिस हालत में मादक पदार्थ पाया गया। आसपास के यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी भी यात्री ने इसकी जानकारी नही होना बताया।
जिसे रेलवे स्टेशन दुर्ग के प्लेटफार्म नंबर 02 नागपुर छोर से उतारकर दोनों थैला के अंदर रखे कुल 18 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 30 किलोग्राम जिसका अनुमानित कीमत छः लाख रुपये है। जिसे एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत् जब्त कर संपूर्ण कागजात के साथ जीआरपी चौकी दुर्ग को कार्यवाई के लिये सुपुर्द किया गया। जीआरपी चौकी दुर्ग द्वारा अज्ञात के विरूद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।