देश-विदेश
प्रशांत कुमार मिश्रा ने ली सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा ने आज सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्हें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डी वाई चंद्रचूड़ ने शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 16 मई को केंद्र से प्रशांत कुमार मिश्रा के नाम की सिफारिश की थी ,
प्रशांत कुमार मिश्रा को 10 दिसंबर, 2009 को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्हें 13 अक्टूबर, 2021 को आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट के मुख्य जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था। कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय की वर्तमान संरचना में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा ने तेरह वर्षों से अधिक समय तक हाईकोर्ट के जस्टिस के रूप में कार्य किया है।