प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना : राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक का दौरा कार्यक्रम, पढ़िए

रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक जुलाई माह में प्रदेश के जिलों के दौरे पर आ रहे हैं। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी साझा की जा सकती है।

राष्ट्रीय ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण नई दिल्ली द्वारा निर्धारित निरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक बिनॉय कुमार सिन्हा जुलाई माह में छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव और नारायणपुर जिले का दौरा कर सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे।

Exit mobile version