गड्ढों में सड़क या सड़क में गड्ढे, हादसे को दे रही निमंत्रण

रिपोर्टर : मनोज शर्मा
जांजगीर-चांपा। सड़क की खराब हालत को देखते हुए प्रदर्शन किया गया है, वही स्थिति में सुधार न होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी गई है। औद्योगिक क्षेत्र चाम्पा के सामने चाम्पा-कोरबा रोड पर सड़क में बड़े- बड़े गड्ढे हो गए हैं।
विगत दिनों के बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा इस पर कोई कार्यवाही का न होना समझ से परे है। जब किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई तब उद्योग संघ के द्वारा कई बार उन गड्डो को पाट कर JCB से बराबर कराकर सड़क को सुधारा गया। वर्तमान में अत्यधिक बारिश होने के कारण सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, चांपा से कोरबा की सड़क समझ कर सरपट भागने की कोशिश जान लेवा हो सकती है। क्योंकि इस नाम से चर्चित इस शहर की सड़कों की हालत वैसी नहीं हैं। कारण गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा।
चांपा से कोरबा रोड की हालत ऐसी है कि सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का। ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। दिन के समय में तो फिर भी गनीमत है, पर रात का सफर तो बिल्कुल ही नहीं। अगर एक हफ़्ते रोड नहीं बनने पर चक्काजाम किया जाएगा।