छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
खाताधारकों से धोखाधड़ी, 6 लाख का गबन करने वाला डाकपाल गिरफ्तार
रिपोर्टर : अमित पाटले
बेमेतरा। डाकपाल संजीव कुमार ठाकुर ने किया धोखाधड़ी। 6 लाख रुपय का गबन करने वाला डाकपाल सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस के गिरफ्त में। खाताधारकों के खाते से किया था धोखाधड़ी। बेमेतरा जिला के ग्राम बीजभाट के डाकघर में था पदस्थ। 18 खाता धारकों के खाते से रुपए को किया गोलमाल।
पूरा मामला बेमेतरा जिला के ग्राम बीजाभाट के डाकघर में पदस्थ संजीव कुमार ठाकुर डाकपाल ने 18 खाता धारकों के खाते से 6 लाख रुपए लगभग राशि को गबन कर फरार हो गया था। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी संजीव कुमार ठाकुर को गोरखापार थाना गुण्डरदेही जिला बालोद से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।