OYO होटल में धमधा पुलिस की टीम ने दी दबिश, 6 प्रेमी जोड़े सहित मैनेजर गिरफ्तार

दुर्ग। जिले के धमधा नगर पंचायत इलाके दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर OYO होटल में धमधा पुलिस की टीम ने दबिश दी है, वहीं मौके से पकड़े गए 6 प्रेमी जोड़ों को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि नगर पंचायत ने होटल संचालन के लिए अनुमति दी थी, लेकिन अंदर मामला कुछ और ही चल रहा था, आमजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए 6 प्रेमी जोड़ो को पकड़ा जिन्हे समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया।

वहीं नगर पंचायत के ऊपर इस मामले पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कैसे इस होटल और लॉज के लिए अनुमति दी गई, इस प्रकार के आपराधिक धंधे में अंकुश क्यों नहीं लगा और आमजनों की शिकायत में आज तक इसे बंद क्यों नहीं किया गया। अब देखना होगा कि नगरीय प्रशासन द्वारा इस ओयों होटल को कब तक बंद किया जाएगा।

बता दें कि धमधा के आस पास युवक युवतियों को प्रेम जाल का झांसा देकर OYO होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए जा रहे है। जिससे आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, वहीं इलाके की आम जनता को इससे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

Exit mobile version