छत्तीसगढ़जगदलपुरहमर प्रदेश/राजनीति
पुलिस की टीम ने 10 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ धरदबोचा, नगदी 10,500 रुपए और ताश के पत्ते बरामद
जगदलपुर। बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके चलते थाना नगरनार क्षेत्र में जुआ, सट्टा पर अभियान चलाकर जुआड़ियों पर कार्यवाही करने में सफलता मिली है। पुलिस की टीम ने 10 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े धरदबोचा है, आरोपियों से नगदी 10,500 रुपए और ताश के पत्ते बरामद किया गया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना नगरनार क्षेत्र के ग्राम तुरेनार एवं बाबूसेमरा में कुछ जुआड़ी ताश के पत्तो पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल जा रहा है, जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, एएसपी माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं सीएसपी उदित पुष्कर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी नगरनार टामेश्वर चौहान के नेतृत्व में अलग अलग टीम गठित कर, ग्राम तुरेनार एवं बाबू सेमरा में रेड कार्यवाही किया गया, इस दौरान 10 जुआड़ी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं पास से 10500/-रूपये नगद, ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया । उक्त 10 आरोपियों के विरूद्व धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(२) के तहत् अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया है।