रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा
रीवा। रीवा में चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी ने वायरल ऑडियो मामले में अपनी सफाई दी है। दरअसल शनिवार शाम चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी का एक ऑडियो जमकर वायरल हुआ। जिसमें थाना प्रभारी शख्स को जूते से पीटने की बात कर रही हैं।
थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी ने पूरे मामले में सफाई देते हुए कहा कि ऑडियो को काट-छाट कर मेरी छवि धूमिल करने के लिए गलत ढंग से पेश किया गया है। जिनके खिलाफ वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे इनके पिता हैं जो सातवीं बटालियन में प्रधान आरक्षक की भूमिका में छत्तीसगढ़ के नक्सलाइट एरिया कवर्धा में पदस्थ हैं। जो 3 दिन की छुट्टी पर आए हुए हैं। जिन पर रोहन और अभय लगातार खुद के नाम पर रजिस्ट्री कराने का दबाव बनाते हैं। फिर भी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी।
पूरे मामले में फरियादी के पिता कामता प्रसाद द्विवेदी ने अपने बेटों के खिलाफ पुलिस को आवेदन देकर बचाव करने की मांग की है। कामता प्रसाद द्विवेदी ने अपने आवेदन में लिखा है कि संपत्ति को लेकर मेरे बच्चे मेरे ऊपर अनावश्यक दबाव बनाते हैं।
वही त्योंथर SDOP उदित मिश्रा ने ऑडियो के सामने आने के बाद मामले में जांच की बात कही है।
दरअसल पूरा मामला चाकघाट थाना क्षेत्र अंर्तगत पड़री गांव का है। फरियादी अभय द्विवेदी का आरोप है कि मारपीट को कई दिन बीत जाने के बाद भी पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। फरियादी ने बताया कि कार्रवाई ना होने पर जब मैंने चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी को फोन लगाया। तो थाना प्रभारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया।
बता दें कि इससे पहले भी थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल हो चुका है। जिसमें थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी जमीनी विवाद सुलझाने के लिए मौके पर गई थी। जहां उन्होंने महिला को अपशब्द कहते हुए फटकार लगाई थी। पिछले महीने हुए बोरवेल हादसे के दौरान भी थाना प्रभारी की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा से बहस हो गई थी।