रेखा मजूमदार हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, बेटा, बहू और दामाद निकले हत्यारे, तीनों आरोपी गिरफ्तार , पहुंचे सलाखों के पीछे

कांकेर @ धनंजय चंद। रेखा मजूमदार हत्याकांड के तीनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पकड़े गए तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। दरअसल हत्या के आरोपी मृतिका के सगा बेटा, बहू और दामाद निकले। जिन्होंने गला घोट कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। पखांजूर पुलिस ने आज हत्याकांड का खुलासा किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना पखांजूर के पीवी 67 निवासी प्रार्थी विजय मजुमदार नेअपनी पत्नी रेखा मजुमदार की हत्या की रिपोर्ट पखांजूर थाना में दर्ज कराया। रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान पुलिस ने मृतिका रेखा मजूमदार के बेटा विप्लव मजूमदार, बहू पापिया मजूमदार ,दामाद अनूप दास उर्फ बॉपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में तीनों आरोपियों ने रेखा मजूमदार की हत्या करना कबूल कर लिया।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अनूप दास को संदेह था कि उसकी पत्नि उनका कमाई का पैसा उनकी सास रेखा मजुमदार को देती है और उसका बेटा- बहू अपनी मां के टोका टाकी व बंदिश से परेशान थे, जिसके कारण तीनों ने मिलकर 14/ जुलाई की रात करीब 11 बजे बरामदा में बिस्तर लगाकर सोई रेखा मजूमदार पर टॉर्च में लोहे लगा भाग से कान व गाल के पास मारने के बाद उसकी साड़ी के ही पल्लू से गला घोट कर हत्या दी और शव, टॉर्च , चप्पल को अपने घर बाड़ी के पीछे फेंक दिया।

Exit mobile version