पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई, छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव। राजनांदगांव में पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई है जहां भाई ने ही भाई की हत्या की घटना को अंजाम दिया बिजेतला खेत में मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। आए दिन मारपीट और शराब के नशे में परिजनों से वाद विवाद करने के कारण छोटे भाई ने ही अपने भाई की हत्या कर दी। साक्ष्य छुपाने में परिजनों ने भी सहायता की तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजनांदगांव पुलिस कंट्रोल रूम में आज प्रेस वार्ता लेकर पुलिस ने अंधे का किया खुलासा,मृतक बेदप्रकाश की हत्या करने के बाद मृतक के शव को बोरी में भरकर कुएं में फेंका गया था,17 मई को मृतक बेदप्रकाश का शव बिजेतला गांव के कुएं में बोरी में बंधा हुआ मिला था।

मृतक आए दिन शराब पीकर घर में वाद विवाद करता था जिससे परेशान होकर छोटे भाई बालमुकुंद ने 15  मई को कुल्हाड़ी से मार कर बड़े भाई बेदप्रकाश को मौत के घाट उतार दिया,हत्या करने के बाद उसकी लाश को कुएं में फेंक दिया।  खून के निशान को मृतक की मां ने साफ किया और बॉडी को कुएं में फेंकने के लिए मृतक के पिता ने आरोपी छोटे भाई का दिया साथ,साक्ष्य छुपाने और हत्या में सहयोग के लिए माता और पिता को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पारिवारिक विवाद और आए दिन मारपीट की घटना मृतक द्वारा की जाती थी जिससे परेशान होकर उसके छोटे भाई ने ही धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी पूरे मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version