हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 5 आरोपी गिरफ्तार
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोहकाटोला में दो माह पूर्व हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने युवक की हत्या मामले में युवती के आरोपी पिता और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोहकटोला का है। यहाँ 10 अप्रैल 2023 को गांव के युवक उमेन्द्र कुंजाम की लाश पेड़ पर फंदे से लटकी मिली थी ।जिसका दबाव पूर्ण अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। 1 माह बाद जब पुलिस तक एक युवक की फांसी के फंदे पर लटकी हुई एक फोटो मिली और जांच शुरू की गई।जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि मृतक युवक का गांव के पटेल रामानंद कोडोपी की बेटी के साथ मित्रता व बातचीत थी,जिससे आरोपी ग्राम पटेल पिता रामानंद नाराज था। उसने युवक को सुनसान जगह पर बुलाकर पहले उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, फिर उसके शव को शर्ट से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या का स्वरूप दे दिया।मामले में आरोपी ने मृतक के परिजनों पर दबाव बनाया और गांव से बहिष्कृत करने धमकी भी थी। फिलहाल पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी ग्राम पटेल व उसके चार अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है।