पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में जब्त किए अवैध शराब
राजगढ़। विधानसभा चुनाव अंतर्गत सभी बॉर्डर के थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा जांच चौकियां लगाई गई है, इसी तारतम्य में राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना प्रभारी नर्मदा दायमा की टीम ने ट्रक से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 80 लाख 40 हजार, ट्रक कीमत 35 लाख रूपये बताई जा रही है.
माचलपुर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली की राजिस्थान की तरफ से एक लाल कलर का आयशर ट्रक NL 01K98640 के द्वारा अवैध शराब का परिवहन कर ला रहा है. जिस पर थाना प्रभारी ने अलग अलग टीम बनाकर गोघटपुर बैरियर के पास नाकाबंदी कर चेकिंग की जा रही थी, इस दौरान एक ट्रक में लोहे की जाली लगाकर शराब की पेटी रखी हुई थी, जिसे बिल्डिंग मशीन की सहायता से काटकर शराब की पेटी नग 670 जब्त कर ड्राइवर सतीश शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी बसाडा हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है.
जब्त शराब की कुल कीमत 80 लाख 40 हजार ट्रक कीमत 35 लाख कुल मशरूका 1 करोड़ 15 लाख 40 हजार रूपये जब्त किया गया है.