गरियाबंद जिले में भुनेश्वर नेगी की हत्या को आत्महत्या दिखाने की साजिश का पुलिस ने किया खुलासा

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। मैनपुर ब्लॉक के मुड़बाहरा जंगल में विगत 18 जुलाई को लापता हुए भुनेश्वर नेगी की मौत ने पुलिस की जांच में नया खुलासा किया है। पहले आत्महत्या माने जाने वाले इस मामले में खुलासा हुआ है कि तीन आरोपियों ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया।

मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर थाना क्षेत्र के मुड़बाहरा जंगल में भुनेश्वर नेगी की हत्या को आत्महत्या का रूप देने की साजिश का खुलासा हुआ है। 18 जुलाई 2024 को घर से निकला भुनेश्वर वापस नहीं लौटा, तो परिवार ने गुमशुदगी दर्ज करवाई। और 27 जुलाई को उसका शव जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे में लटका मिला, जिसे पहले आत्महत्या माना गया था। लेकिन जांच के बाद और गवाहों के बयानों के बाद पता चला कि बालचंद नेताम, उसके बेटे सोनसाय नेताम और महेश्वर उर्फ गोलू ने भुनेश्वर को पीट-पीटकर हत्या की थी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद कर लिया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 302 व 201 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version