रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार चेकिंग कार्रवाई के दौरान मनेन्द्रगढ़-घुटरीटोला चेक पोस्ट पर पुलिस ने नोटों की गड्डी बरामद की है। पुलिस ने मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ आ रही एक कार से 40 लाख रुपये कैश बरामद किया है। पूछताछ में उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने खुद को व्यापारी बताया है। यह कार्रवाई खोंगापानी पुलिस चौकी की टीम ने की है।