पुलिस ने मकान में दबिश देकर 50 किलो गांजा किया बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने सरस्वती नगर थाना क्षेत्रांतर्गत बीएसयूपी कॉलोनी स्थित एक मकान में दबिश देकर 50 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है। आरोपी गनी खान के खिलाफ थाना सरस्वती नगर में नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

दरअसल 20 फरवरी को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत बी.एस.यू.पी कॉलोनी स्थित एक मकान में एक व्यक्ति गांजा रखा है तथा ब्रिकी करने की फिराक में है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये मकान को चिन्हांकित कर मकान में छापा मारा। मकान में 01 व्यक्ति उपस्थित था। जिसने पूछताछ में अपना नाम गनी खान निवासी सरस्वती नगर बताया। मकान की तलाशी लेने पर मकान में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी गनी खान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 50 किलोग्राम गांजा तथा घटना से संबंधित 1 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 5,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 53/2024 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।

आरोपी पूर्व में भी गांजा तस्करी के प्रकरण में हरियाणा एवं मध्यप्रदेश राज्य में भी जेल निरूद्ध रह चुका है।

गिरफ्तार आरोपी –

गनी खान पिता अली असगर उम्र 42 साल सा. ब्लाक नं-26 म.नं-01 बी.एस.यू.पी.कालोनी थाना सरस्वती नगर रायपुर

कार्यवाही में निरीक्षक लालमन साव थाना प्रभारी सरस्वती नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र चन्द्रा, सउनि किशोर सेठ, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, अनिल पाण्डेय, आर. भूपेन्द्र मिश्रा, कमल धनगर, प्रदीप साहू तथा थाना सरस्वती नगर से सउनि उमाशंकर वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

Exit mobile version