Chhattisgarh Odisha सीमा पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में जिस समय दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर फोर्स को क्षति पहुंचाई थी, उसी दौरान छत्तीसगढ़ ओडिशा राज्यों की फोर्स ने ज्वाइंट आपरेशन चलाकर सफलता प्राप्त की

छत्तीसगढ़-ओडिशा बार्डर से देवीचरण ठाकुर

छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बॉर्डर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है। इस दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस के जवानों ने नक्सलियों को खदेड़ दिया। पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। दरअसल दंतेवाड़ा में जब नक्सली हमला हो रहा था, उसी समय ओडिशा के रायगढ़ा और गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र रायगढ़ा में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को नक्सल विरोधी मोर्चे पर सफलता मिली है।

पुलिस के मुताबिक वास्तविक समय में प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर, रायगढा – गरियाबंद जिले के शोभा सीमा के पास माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया गया था। फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई । भारी मात्रा में ओडिशा पुलिस द्वारा नक्सली कैंप का सामान जब्त किया गया और सबसे विस्मयकारी कंडोम के पैकेटों की जब्ती रही । इससे नक्सलियों के सैद्धांतिक स्वरूप और कथनी और करनी में फर्क देखा जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती इलाके में उदंती इंदागाव दलम छत्तीसगढ़ और ओडिशा में लगातार सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ दिया । वहीं नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्चिंग जारी है ।

Exit mobile version