वारंटियों, बदमाशों एवं संदिग्धों के विरूद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 110 आरोपी पकड़ाये
रायपुर। स्थाई-गिरफ्तारी वारंटियों सहित गुण्डा-निगरानी बदमाश एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की तरफ से विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस की तरफ से रायपुर के अलग-अलग थानों में चलाये गए अभियान में 110 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
दरअसल अलग-अलग थानों के 70 विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट एवं 40 गिरफ्तारी वारंटों की तामिली , की गई । वहीं 3 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 1 आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तथा 50 पुराने बदमाशों एवं संदग्धि व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में बुधवार को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानों के बलों के साथ अपने – अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। अभियान कार्यवाही के दौरान अलग – अलग थानों के 70 विभिन्न गंभीर अपराधों के स्थायी वारंट एवं 40 गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 110 स्थायी/गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के साथ ही 03 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट, 01 आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तथा 50 पुराने बदमाशों एवं संदग्धि व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा गया।