पुलिस ने परिजनों को नहीं सौंपा शव , पुलिस ने ही शवों का किया दहन, वीडियो आया सामने – मनीष कुंजाम
सुकमा @ बालक राम यादव। जिले के ग्राम ताड़मेटला के दो युवक सोड़ी कोसा एवं रवा देवा को कथित मुठभेड़ में मार डालने के बाद कल यानि 8 सितम्बर को पुलिस दोनों की शव गांव ले जाकर खुद पुलिस दहन कर दी। इसका वीडियो जारी हुआ है, जिसमें पुलिस जबरन लाशों को जलाते हुए दिख रही है और ग्रामीण इसका विरोध कर रहे है। अब तक देखने में आया है कि ऐसे मारे गये लागों की लाशों को पुलिस उनके परिजन या उनके गांव के लोगों को सौंप देती है पर यहां बिल्कुल उल्टा हुआ है। मैंने अपने बयान में इस मुठभेड़ को फर्जी बताया था और इसके पीछे कारणों का उल्लेख किया था। पुलिस प्रशासन जितना इस घटना को दबाने की कोशिश करेगा उससे ज्यादा शंका व आरोपों के घेरे में रहेगी।और यही हो रहा है।
कवासी लखमा यहां से विधायक हैं और सरकार में जिम्मेदार मंत्री है,इस घटना के लिए उत्तरदायित्व लेते हुए जाॅंच की घोषणा करना चाहिए। क्यों कि पिछले चुनाव में उन्होंने जो मुख्य वादे किये थे। उसमें यह भी है कि किसी को भी पकड़कर मारेंगे नहीं और न ही जेल में डालेंगे। बल्कि जेलों में बंद हैं उनको रिहा करायेंगे आदि।ये सारे वादों में एक भी वादा पूरा नहीं किया गया। अब जबकि उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है जो भी वक्त बचा है इसका उपयोग करते हुए इस घटना की निष्पक्ष जांच करायें। फिर इस संदर्भ में सवाल उठता है कि सिलगेर जैसे गोलीकांड में 4 व्यक्ति मारे गये थे,उसकी मजिस्ट्रेयल जाॅंच की गई और अब तक उस जाॅंच को सार्वजनिक नहीं किया गया है।इस घटना में मारे गए दो निर्दोष व्यक्तियों के परिजनों को भी न्याय मिलेगा इसकी उम्मीद इस सरकार से तो बिल्कुल नहीं है।