पुलिस ने पकड़ा नशीली कफ सिरप की खेप, 2880 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा

रीवा। रीवा शहर के मध्य शुभकामना अपार्टमेंट में डंप की गई नशीली कफ सिरप की खेप को पुलिस ने पकड़ा है। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके निशान देही पर एक एक्सयूवी कर सहित तकरीबन 28 सौ 80 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त की गई है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड फिलहाल फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

इस पूरी कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक महेंद्र सिंह सिकरवार और पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे के निर्देश पर लगातार रीवा पुलिस द्वारा मेडिसिन नशे पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है। इसी बीच बीती रात सेमरिया थाना प्रभारी अवनीश पांडे को मुखबिर से सूचना मिली कि रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ला स्थित शुभकामना अपार्टमेंट के नीचे एक एक्सयूवी कार खड़ी हुई है, जिसमें नशीली कफ सिरप लोड है। जिसके बाद चोरहटा पुलिस सहित अन्य टीमों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया की एक्सयूवी कार में कई बोरियों में तकरीबन 2400 सीसी नशीली कफ सिरप लोड थी मौके से पुलिस ने प्रकाश शुक्ला देवेश तिवारी आयुष पांडे कौशल कुशवाहा को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य आरोपी रवि दहिया पुलिस के आने की भनक लगते ही फरार हो गया पकड़े गए आरोपियों के निशान देही पर जब शुभकामना अपार्टमेंट के फ्लैट में दबिश दी गई तो वहां कई बोरियों में रखी तकरीबन 480 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त की गई।

पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक्सयूवी कर सहित 28 सौ 80 सीसी नशीली कफ सिरप जप्त की है। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनके द्वारा नशे का यह कारोबार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई में पुलिस को इस खुलासे के बाद कई और सफलताएं मिलेंगी, उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि भोपाल सहित उत्तर प्रदेश के अलावा कई अन्य स्थानों से भी इनके द्वारा नशीली कफ सिरप लाई जाती थी और उसके बाद शहर में अलग-अलग स्थान में सप्लाई की जाती थी, पकड़े गए आरोपियों के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version