रीवा @ सुभाष मिश्रा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में इन दिनों पुलिस की कार्यप्रणाली पर कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है। ऐसा हम नहीं रीवा जिले में हो रही घटनाएं बोल रही हैं। जी हां एक ऐसा ही मामला रीवा जिले के शाहपुर थाना से सामने आया है, जहां शाहपुर थाना अंतर्गत गनिगवा गांव में ग्राम रक्षा समिति में कार्य करने वाली महिला सरस्वती कोल के द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट की गई और जमकर गाली-गलौज की गई, जिसका वीडियो भी स्थानीय निवासियों के द्वारा बनाया गया है। वहीं मारपीट की शिकायत लेकर जब पीड़ित पक्ष शाहपुर थाना पहुंचा तो थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ के द्वारा पीड़ित पक्ष के साथ ही मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और पीड़ित पक्ष को लॉकअप में डाल दिया गया जिस पर परिजनों के द्वारा थाना परिसर में ही जमकर हंगामा शुरू कर दिया गया।
हंगामे की नजाकत को देखते हुए पुलिस के द्वारा तत्काल पीड़ित पक्ष लॉकअप से बाहर छोड़ दिया गया, वहीं जैसे ही इस बात की जानकारी मऊगंज पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को लगी तो वह तत्काल थाना परिसर पहुंचे और पीड़ित परिजनों के साथ न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित परिजन साफ तौर पर बोल रहे हैं कि आए दिन ग्राम रक्षा समिति में कार्य करने वाली महिला के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है और जब मामला दर्ज करवाने के लिए पीड़ित पक्ष थाने जाते हैं तो थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है।