ड्रग्स रैकेट मामले में पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में लगातार बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों से भी एम.डी.एम.ए. ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ओनएक्का स्टेपन ने बताया गया कि वह सिंथेटिक ड्रग्स को पूर्व में आरोपी मिस्टर इनोसेंट आलोचुक्वू को उपलब्ध कराता था तथा उसके एवज में प्राप्त रकम को आरोपी ओनएक्का स्टेपन ओलुचुक्क नई दिल्ली निवासी नजरे आलम नामक व्यक्ति के बैंक खाते में डलवाकर वहां से प्राप्त करता था। नजरे आलम को कुछ कमीशन देकर उसके बैंक खाते का उपयोग करता था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नई दिल्ली उत्तम नगर निवासी नजरे आलम को भी पकड़ा गया।

गिरफ्तार आरोपी

1. ओनेएक्का स्टेपन ओजुचुक्क (44 वर्ष, नाइजीरिया)

2. नजरे आलम (33 वर्ष, नई दिल्ली).

Exit mobile version