धमतरी। ग्राम सांकरा होटल के सामने शराब बिक्री कर रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 33 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 2640 रूपये बताई जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार एसडीओपी.नगरी मंयक रणसिंह के नेतृत्व में सिहावा पुलिस ने ग्राम सांकरा होटल के सामने बृजकिशोर ध्रुव पिता स्व.लक्ष्मण सिंह ध्रुव को शराब बिकी करते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के पास से 33 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा हैं ।