हाईवा से 225 लीटर डीजल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धमतरी। हाईवा से 225 लीटर डीजल चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से कुल जुमला 6 लाख 21 हजार रूपये जब्त किए गए हैं. बता दें थाना भखारा अन्तर्गत में कुछ दिन पहले रात को ढाई बजे के आसपास धमतरी रायपुर रोड में खडे हाईवा से अज्ञात लोगों ने डीजल टंकी का ताला तोड़कर करीबन 225 लीटर डीजल चोरी कर लिए थे.
प्रार्थी टिकेश्वर साहू ने भखारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर भखारा पुलिस बीएनएस. कायम कर जाँच में जुटी थी. इसी दौरान सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक टीयूव्ही वाहन को भरेंगाभाटा पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध परिस्थिति में खड़े देखा गया. बिना नंबर प्लेट की टीयूव्ही वाहन में बैठे सवारों से पुलिस द्वारा पुछताछ करने पर वाहन में सवार दो लोग भाग खड़े हुए और तीन लोग पकडे गये.
गिरफ्तार आरोपियों में मिथुन सोलंकी शाजापुर(म०प्र०),अरूण चमार (म०प्र०) और गणेश साव दुर्ग (छ०ग०) का रहने वाला बताया और फरार आरोपी समीर एवं सहिद ग्राम दुपाडा जिला शाजापुर पतासाजी की जा रही है. आरोपियों के पास से कुल जुमला 6 लाख 21 हजार रूपये जब्त किए गए हैं.आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है और फरार आरोपियों के मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.