जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों हड़पने वाले एक महिला समेत नौ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर के आमानाका में जमीन का फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रूपए हड़पने वाले एक महिला समेत नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। एक महिला को फर्जी भुस्वामी बनाकर भुमि का मूल स्वामी मंजुदेवी अग्रवाल की जमीन को बेच दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, चंदनडीह स्थित भूमि के मुल स्वामी मंजु देवी अग्रवाल के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर अन्य महिला को खड़ा कर 4 एकड़ जमीन को जिसकी वर्तमान में बजारी कीमत 30 करोड़ रूपए है। 03 करोड़ में सौदा कर 10 लाख रूपये बयाना राशि प्राप्त कर आरोपियों ने गणेश बोले निवासी बिलासपुर के साथ धोखाधड़ी की। आरोपियों के विरूध थाना आमानाका में कुट रचित, कुटकरण जाली दस्तावेज तैयार करने के आरोप पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बता दे ये महिला गरियांबद की निवासी है। जिसे आरोपी हारे सिन्हा द्वारा विक्रयनामा करने के लिये मंजु अग्रवाल का प्रतिरूप बनाया गया। मामले में फर्जी मंजु अग्रवाल समेत प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों को पुछताछ कर गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों में
हरि शंकर सिन्हा,
- चेतना ठाकुर,
- अमित शर्मा,
- नरेन्द्र राजपूत,
- अरुण कुमार सरोज,
- रूपेश धनकर उर्फ राजा सिह,
- प्रकाश यादव,
- राजा सिहं उर्फ रूपेश धनकर,
- अमन वर्मा उर्फ युगल किशोर देवांगन,