ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले कर्मचारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और 8400 नगद बरामद
बिलासपुर। तोरवा थाना क्षेत्र में संतोषी मन्दिर के पास एक घर से ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले खाईवाल और उसके कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तोरवा पुलिस ने आरोपियों से एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और 8400 रुपये नगद बरामद किए हैं। सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
तोरवा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा रैकेट पर करारी चोट मारी है। पुलिस को मिली सूचना के आधार पर, एसीसीयू और तोरवा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस टीम ने तोरवा बस्ती स्थित संतोषी मंदिर के पास अनिल गंगवानी के मकान पर दबिश दी, जहां उन्हें ऑनलाइन सट्टे से जुड़ी सामग्री मिली। इस छापेमारी में पुलिस को एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन और नगद 8400 रुपये बरामद हुए, जो सट्टा पट्टी के कारोबार से संबंधित थे।
पुलिस ने बीएनएस और जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा के तहत संगठित तरीके से सट्टा पट्टी चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। छानबीन में यह भी सामने आया कि रिंग रोड 2 निवासी दिनेश टेकवानी, जो एक आदतन सट्टेबाज है, ने अपने भांजे अनिल गंगवानी को 20 हजार रुपये महीने की तनख्वाह पर सट्टा पट्टी का काम सौंप रखा था। अनिल गंगवानी अपने घर पर ही यह सट्टा कारोबार चला रहा था मिली जानकारी के अनुसार दिनेश टेकवानी के खिलाफ पहले भी आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।