छत्तीसगढ़
मानव तस्करी करने के मामले पुलिस ने फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
बिलासपुर। मानव तस्करी करने के मामले पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जी हां हम आपको बता दें यह पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है जहाँ फरार आरोपी ऋषभ बेरिसाल द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 2 नाबालिक और 1 बालिक को अकेली पाकर बिक्री करने के लिए अपने साथ लेजाकर हेमूनगर के खंडहर नुमा मकान मे बंद करके रखा था।
इस मामले मे पुलिस दो अन्य आरोपी विनय मलिक और ऋतिक कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और वही इसकी भनक लगते ही आरोपी ऋषभ फरार हो गया था।
पुलिस को जानकारी मिली की ऋषभ अपने परिवार वालो से मिलने हेमूनगर पंहुचा हुआ है, जिस पर सरकंडा पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी ऋषभ बेरिसाल को पकड़ लिया और न्यायिक रिमांड पर आगे की कार्यवाही के लिए जेल भेज दिया है।