एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायगढ़ से लेकर आई
धमतरी। एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले 9 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जिले के थाना कुरुद पुलिस ने रायगढ़ से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसके बाद सभी आरोपियों को कुरुद थाना लेकर आ गई है। वहीं आरोपियों के विरुद्ध रायगढ़(छत्तीसगढ़) और एमपी सहित अन्य जिलों में भी अपराध पंजीबद्ध है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगतु पाल ने एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर 3 लाख 36,000 रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट कुरुद थाना में दर्ज कराई । उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने पहले फोन किया। इसके बाद एयरटेल कंपनी के टॉवर लगाने के नाम पर अपने खाते में उकत राशि प्राप्त की है। इसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि उक्त मोबाईल नंबर एवं खाता नंबर धारकों के विरूद्ध थाना पुसौर जिला रायगढ के अपराध क्र० 357 / 22 धारा 420 भादवि० में अपराध पंजीबद्ध होने से वर्तमान में प्रकरण के 9 आरोपी जिला जेल रायगढ में निरूद्ध है।
उक्त प्रकरण में आरोपी 1 . स्नेहा पाल पिता दुलाल चंद पाल, उम्र 25 वर्ष पता 01 / बी- रामलाल आगरवाल लेन मुद्यदुत अपार्टमेंट के सामने घोषपारा थाना बडानगर कोलकत्ता 700050 (बी०ए०), बीना साव पिता सीताराम 26 वर्ष राजरहाट केस्टोपुर माझरपारा मां तारा अपार्टमेंट मकान नंबर 32/ एल / बी थाना लेकटाउन (12वी), 3. पूजा राय पिता रंजीत राय 26 वर्ष राजरहाट नारायणपुर पल्लीश्री संघ दमदम (बी०ए०), 4. दिपिका मण्डल पिता सपन मण्डल 26 वर्ष 115 / दत्ताबाद रोड सार्टलेक कोलकाता 700064 विद्यानगर (12वी) 5. इन्द्रोजित दास पिता संजीव दास 26 वर्ष चिनार पार्क तेघोडिया वार्ड 12 थाना बागुईआटी 7000157 बीए. 6. शमसुद हुसैन पिता मनोव्वर हुसैन उम्र 19 वर्ष उर्फ रिंकु पता 83-ए/एच / 41 बेलगछिया रोड 700037 कोलकाता थाना उल्टाडांगा 7. वरूण सिंह उर्फ मयंक सिंह पिता मंगल सिंह उम्र 39 वर्ष साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार, 8 अशीमाराय पति महमद अशीरअली उम्र 30 वर्ष पता दत्ता रोड बागपारा अपोलो अस्पताल के सामने थाना विधानगर सीसी ब्लाक जिला नार्थ परगना पश्चिम बंगाल 9 सलोनीप्रिया सिंह पति वरुण सिंह साकिन मोतीहारी बोकाने कला पुर्वी चंपारण थाना पटाही जिला मोतीहारी बिहार को थाना कुरूद पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रोडक्शन वारंट के माध्यम से कुरुद लेकर आ गई है और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।