बावनपरी पर दांव लगाते 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा। शिवरीनारायण थानाक्षेत्र के ग्राम बेल्हा अमरईया खार में बावनपरी का मजा ले रहे 6 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को 20 नवंबर 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम बेल्हा अमरईया खार में कुछ लोग रुपए पैसा का दाव लगाकर तास पत्ती से हार जीत नामक, काट पत्ती जुआ खेल रहे है।
सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया मौके पर आरोपी छत्रपाल केशरवानी निवासी खरौद, भरत साहू निवासी खरौद, बालाजी नोनिया निवासी खरौद, खेदूराम कौशिक निवासी पेण्ड्री, दुर्गेश्वर वर्मा निवासी पेण्ड्री, कृष्ण कुमार कहरा ग्राम दुरपा को तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया, जिसके कब्जे कुल नगदी 12,850 रुपए, दो गड्डी ताश, दो तालपत्री जप्त किया। थाना शिवरीनारायण में आरोपियों के विरूद्ध दो प्रकरण अलग अलग अपराध क्रमांक 496/2023 व 497/2023 धारा 3(2) छ.ग. जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम छ.ग. 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।