पुलिस ने नकदी और सट्टापट्टी के साथ 4 सटोरियों को किया गिरफ्तार, 4 मोबाईल, 10 सट्टापट्टी पर्ची और नगदी 57,970 रुपए जब्त
रायपुर। रायपुर पुलिस ने नकदी और सट्टापट्टी के साथ 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाईल, 10 सट्टापट्टी पर्ची, और नगदी रकम 57,970 रुपए जब्त किए गए हैं। मामला गुढियारी थाना का है।
जानकारी के अनुसार 13 अप्रैल को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढियारी क्षेत्रान्तर्गत कुछ लोग सट्टा संचालित कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना प्रभारी गुढियारी को सूचना की तस्दीक पर आरोपीयों को सट्टापट्टी, पर्ची, नगदी रकम के साथ पकड़ने के निर्देश दिए। थाना गुढियारी एवं एन्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम ने मुखबीर के बताये गये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर सट्टा पट्टी पर्ची एवं मोबाइल से आन लाईन, सट्टा नामक जुआ खेलाते 4 व्यक्तियों को पकड़कर धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी। आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाईल, 10 सट्टापट्टी पर्ची, और नगदी रकम 57,970 रुपए जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी
संजय कुमार गोंड पिता मुन्नर गोंड उम्र 42 वर्ष साकिन- गोगांव बजरंग नगर गायत्री मेडीकल के पास थाना गुढियारी जिला रायपुर
जप्ती – एक नग ओप्पो कंपनी की सफेद रंग मोबाइल, एयरटेल का सीम नम्बर- 89624-82513 लगी, 03 नग सट्टा पट्टी पर्ची तथा नगदी रकम 4500/- रूपये
राजेन्द्र बंजारे पिता रामगुलाल बंजारे उम्र 45 वर्ष साकिन नेउडीह थाना धरसींवा जिला रायपुर
जप्ती – एक नग वीवो स्काई ब्लू रंग का मोबाइल एवं सट्टा पट्टी 02 नग तथा नगदी रकम 21550/- रूपये
अमित घृतलहरे पिता बिकाउ घृतलहरे उम्र 26 वर्ष साकिन बाजार चैक गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर
जप्ती – एक नग रियलमी काले रंग का मोबाइल एवं सट्टा पट्टी पर्ची 03 नग तथा नगदी रकम 20400/- रूपये
चन्द्रकुमार दासवानी पिता खेमचन्द्र दासवानी उम्र 56 वर्ष साकिन बजरंग नगर गोगांव थाना गुढियारी जिला रायपुर
जप्ती – एक नग ओप्पो ए-57 गोल्डन कलर का मोबाइल एवं सट्टा पट्टी पर्ची 02 नग तथा नगदी रकम 11520/- रूपये