सिर्री में सोने-चांदी के जेवरात एवं नकद चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। जिले के ग्राम सिर्री में आलमारी से सोने चांदी के जेवर और नकद चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नकद 52,900 रुपए एवं सोने चांदी के जेवर बरामद किया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सिर्री निवासी टीकाराम सिन्हा ने घर से दो आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नकद कुल जुमला 2,18,000 रुपए चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया ।

विवेचना के दौरान आरोपी के पतासाजी की जा रही थी,कि मुखबीर से सूचना के आधार पर संदेही बिसम्भर सैन उर्फ विजय निवासी चिंवरी से पूछताछ किया गया, जो पहले टालमटोल करता रहा, जिसे कड़ाई से पूछने पर अपने साथी केश कुमार एवं वेदप्रकाश ध्रुवंशी के साथ मिलकर चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि सोने-चांदी को मुथूट गोल्ड फायनेस कंपनी में आरोपी केशकुमार का पूर्व से लेन देने होने से एक लाख बीस हजार रूपये में फायनेंस कराया, जिसकी रकम को आपस में बंटवारा कर लिये है। वहीं आरोपियों से अलग-अलग जुमला नकद 52,900 रुपए एवं सोने चांदी की जेवर
2,03,000 रुपए जुमला कीमती दो लाख पचपन हजार नौ सौ रूपये को बरामद किया गया।

Exit mobile version