रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी स्थित साई वाटिका में जुआ खेलते 20 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के पास से नगदी 3,70,000 रूपये एवं ताशपत्ती को जब्त किया है। इसके अलावा 12 मोबाईल फोन, 3 दोपहिया वाहन एवं 2 नग चारपहिया वाहन को भी जब्त किया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आज सूचना मिली कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत देवपुरी स्थित साई वाटिका की गली नं डी में कुछ व्यक्ति रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम ने मुखबीर के बताये स्थान पर रेड कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस टीम ने जुआ खेलते 20 जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से नगदी 3,70,000/- रूपये, 12 मोबाईल फोन, 3 दोपहिया वाहन, 4 नग चारपहिया वाहन एवं ताशपत्ती जब्त किया। जुआरियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 450/23 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतीषेध अधिनियम की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
सतीश कुमार पिता राम कुमार उम्र 55 साल निवासी बैरन बाजार स्टेट बैंक जोनल आफिस रोड थाना कोतवाली रायपुर, मोहित अठवानी पिता सुरेश कुमार अठवानी उम्र 27 साल निवासी बजाज कालोनी थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर, चक्रधारी जगत पिता भोलू जगत उम्र 55 साल निवासी श्रीराम मैदान संतोषी नगर थाना टिकरापारा रायपुर, ललित जैन पिता बंशी लाल जैन उम्र 48 साल निवासी कुशाभाउ ठाकरे परिसर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर, अजय कारवानी पिता लक्ष्मीचंद कारवानी उम्र 46 साल निवासी गली नं. 03 तेलीबांधा थाना तेलीबांधा रायपुर, कैलाश प्रधान पिता जयधर प्रधान उम्र 50 साल निवासी बिंझवारीन चौंक लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर, शेख बाबुद्धीन पिता अजमुद्धीन उम्र 48 साल निवासी राजा तालाब नुरानी चौंक थाना सिविल लाईन रायपुर, सुनील कुमार टंडन पिता हरिशंकर टंडन उम्र 30 साल निवासी ग्राम पिरदा थाना विधानसभा जिला रायपुर, लक्ष्मीकांत वर्मा पिता चौतराम वर्मा उम्र 31 साल निवासी चंदखुरी बस्ती थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, राजेश चतुर्वेदी पिता तोरण लाल चतुर्वेदी उम्र 19 साल निवासी चंदखुरी बस्ती थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर, राजू सागरवंशी पिता रेवा राम सागरवंशी उम्र 32 साल निवासी स्वर्ण जयंती चौंक लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर, नरेंद्र यादव पिता संतराम यादव उम्र 43 साल निवासी दुर्गा चौंक लालपुर थाना टिकरापारा रायपुर, मोहित यादव पिता देवराम यादव उम्र 28 साल निवासी लालपुर दुर्गा चौंक थाना टिकरापारा रायपुर, मनोहर सिंह पिता कान सिंह उम्र 26 साल निवासी कांशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर , संदीप बरेया पिता रामचरण बरेया उम्र 47 साल निवासी प्रियदर्शनी नगर थाना न्य राजेंद्र नगर रायपुर, जयसिंग ठाकुर पिता दिनेश सिंग ठाकुर उम्र 31 साल निवासी पेंशन बाड़ा होलीक्रास स्कुल के सामने थाना कोतवाली रायपुर, अनुज पंजवानी पिता मनोज पंजवानी उम्र 20 साल निवासी सिमरन सिटी बी ब्लाक म. नं. 307 थाना टिकरापारा रायपुर, सुमित माटा पिता राजेश माटा उम्र 22 साल निवासी महावीर नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर , निखिल यादव ऊर्फ आसु पिता स्व. राम नरायण यादव उम्र 26 साल निवासी श्याम नगर कपूर होटल के पास थाना तेलीबांधा रायपुर , (20) विनय वालटर लिक्केन वालटर उम्र 30 साल निवासी गुरूमुख सिंह नगर थाना न्यू राजेंद्र नगर रायपुर।