Raipur : 2 गांजा तस्कर पुलिस गिरफ्त में, 80 किलो गांजा जब्त
रायपुर। राजधानी रायपुर सीमा पर स्थित थाना में एक लग्जरी कार डस्टर में गांजा की तस्करी करते दो आरोपी पुलिस ने धर दबोचा । गांजे के साथ मंदिर हसौद पुलिस ने राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र स्थित संजय नगर निवासी अजहरूद्दीन तथा मंदिर हसौद निवासी रूपेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है । तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 80 किलो गांजा जब्त किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक तस्कर बसना से गांजा को रायपुर में किसी मुसीर खान तथा एक अन्य को डिलीवरी देने के लिए ला रहे थे। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में इस वक्त शराब की कीमत बढ़ी हुई कीमत के कारण इस सुखा नशे जिसे गांजे के नाम से जाना जाता है, इसकी अवैध बिक्री में कई लोग लगे हुए हैं । उड़ीसा की ओर से लगातार राजधानी और अन्य प्रदेश के बाहर के भी कुछ तस्कर गांजे की तस्करी करने का कार्य करते हैं और पुलिस उन तस्करों को गिरफ्तार करने में कुछ सफलता भी प्राप्त करती है ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया ने भी इस बात संज्ञान में लेते हुए अंतरराज्यीय सीमा पर तस्करों पर लगाम लगाने के लिए उड़ीसा से लगने वाले सभी जिलों के पुलिस बल को विशेष सतर्कता और कार्रवाई करने का आदेश भी किया है , फिर भी इस तरह के अवैध कारोबार के द्वारा फलने फूलने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते । अब यह देखा जाएगा ,कि इन दो आरोपी गण से इनके मुखिया पर पहुंच पाती है और क्या इस तरह के अवैध कारोबार पर लगाम कसकर बड़े तस्करों की कमर तोड़ पाएगी कि नहीं ।