नशीली कफ़ सिरप के साथ 1 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रीवा @ सुभाष मिश्रा । नशे के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम में नगर पुलिस अधीक्षक रीवा शिवाली चतुर्वेदी के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को मिली मुख़बिर सूचना के आधार पर उपनिरीक्षक सौरभ सोनी व अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा धोबिया टंकी हरिजन बस्ती के पास संतोष साकेत के घर में रखी अवैध नशीली कफ़ सिरप की बिक्री हेतु ग्राहक तलाश कर रहे है।
मुखबिर की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर मौके से 01 आरोपी पुलिस को देख कर भाग गया एवं 01 आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ पर अपना नाम संतोष साकेत पिता लल्लू साकेत निवासी धोबिया टंकी हरिजन बस्ती का होना बताए आरोपी एवं उनके घर की तलाशी ली गई आरोपी के घर से सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी में रखी कोडीन फॉस्फेट युक्त 4 बोरी में कुल 720 शीशी wings Biotech LLP कंपनी की ओनरेक्स नशीली कफ़ सिरप कुल कीमती करीबन एक लाख पचास हजार रुपये की बरामद गया प्रकरण में उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 495/2023 धारा 8/21/22 NDPS Act. , 5/13 औषधि नियंत्रण अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया जाकर बरामद मादक कफ़ सिरप के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
जप्ती मसरुका:- 720 शीशी wings Biotech LLP कंपनी की ओनरेक्स नशीली कफ़ सिरप कुल कीमती करीबन एक लाख पचास हजार रुपये।