छत्तीसगढ़
पुलिस और सायबर सेल की टीम ने चोर गिरोह के 7 आरोपियों को धरदबोचा, देशी कट्टा, दो चाकू और 2 बाइक जब्त
गौरेला पेन्ड्रा मरवाही। जिले में पुलिस और सायबर सेल की टीम ने चोर गिरोह के 7 आरोपियों को धरदबोचा है. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो चाकू और 2 बाइक जब्त किया है. ये गिरोह जीपीएम और उसके सरहदी जिलों में बेखौफ होकर चोरी करते थे.
जानकारी के अनुसार, ये चोर गिरोह सूने घरों में हथियार बंद होकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों से 11 नग गुंडी, 21 नग बटुआ, 21 नग दौरी, 02 नग पैना, 56 नग लोटा, 08 नग गिलास, 13 नग परांत, 13 नग कटोरी और 1 करछूल जब्त किए गए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
- दिनेश गोस्वामी
- सूरज गोस्वामी
- आषीश गोस्वामी
- धनराज गिरी गोस्वामी
- अशोक सोनकर
- दीपक गोस्वामी