आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट, हथियारों का जखीरा बरामद
शॉपिंग साइट पर रहेगी पुलिस की नजर, लोकल विक्रेताओं के भी बेचने पर पाबंदी
जांजगीर चांपा @ मनोज शर्मा । आगामी चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस जांजगीर चांपा द्वारा लगातार अवैध कार्यों में लिप्त लोगों पर कार्रवाई कर रही है, इसी कड़ी में अवैध रूप से धारदार हथियार बटन दार चाकू इत्यादि रखने वालों पर भी नजर रखी जा रही थी, चूंकि इस प्रकार के हथियारो से अपराध घटित करने एवं अनेक प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावनाएं बनी रहती है।
कई ऑनलाइन शॉपिंग साइट से भी इस प्रकार के हथियार मांगे जाने की सूचना पर साइबर सेल के माध्यम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर ऐसे व्यक्तियों की सूची प्राप्त की गई, जिन्होंने इस प्रकार के हथियार मंगाए हैं। ऐसे लोगों से संपर्क कर उनके हथियार बरामद किए गए तथा उन सभी को इस प्रकार के हथियार मनाने का कारण पूछा गया, जिसमें कुछ लोगों द्वारा घरेलू कार्य एवं कुछ युवकों द्वारा फैशन के कारण इस प्रकार के डिजाइनर चाकू इत्यादि मंगाये थे। सभी को बरामद कर किया गया एवं इनके धारकों को समझाइश दिया गया। जिन लोगों ने ऐसा आर्डर कराया था। किंतु आर्डर रिसीव नहीं हुआ था। उन सभी के आर्डर कैंसिल कराए गए तथा आगे से इस प्रकार के हथियार नहीं मंगवाने की समझाइए दी गई। साइबर सेल द्वारा की गई। पुलिस ने लगभग 50 चाकू एवं 2 एयर पिस्टल बरामद किया गया है, जिसमें कुछ छोटी कुछ बटन दार चाकू भी शामिल है।
युवा वर्गों ने की ज्यादा डिमांड
उक्त बरामदगी अभियान के दौरान पुलिस ने पाया कि हथियार मांगने वालों में से अधिकांश युवा वर्ग के लोग हैं, जिसमें ज्यादातर युवा की उम्र 20 से 25 साल पाई गई, इससे पुलिस द्वारा पालक अभिभावकों से अपील की जा रही है कि अपने बच्चों को इस प्रकार के धारदार हथियार चाकू छुरी ना रखने समझाइश दे, ताकि इनपर अंकुश लगाया जा सके।
शॉपिंग साइट पर रहेगी पुलिस की नजर, लोकल विक्रेताओं के भी बेचने पर पाबंदी
बरामद किया गया चाकू एवं एयरपिस्टल फ्लिपकार्ट, स्नैपडील तथा अन्य शॉपिंग साइट से मंगाए गए थे। इसलिए पुलिस द्वारा भविष्य में भी अन्य शॉपिंग साइटों से संपर्क कर जानकारी मंगाया जाएगा। इसके साथ ही लोकल विक्रेताओं से भी इस प्रकार के धारदार हथियार फैंसी चाकू छुरी बेचने पर पाबंदी लगाई जाएगी।