कांकेर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों का दौरा जारी है. इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नक्सल प्रभावित कांकेर में चुनावी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री गोविंदपुर स्थित खेल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
7 विधानसभा के प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ एकत्र होने वाली है. प्रधानमंत्री इस मंच से जनता को संबोधित कर भाजपा के पक्ष में जनता से वोट की अपील करते नजर आएंगे. इस दौरान कुछ बड़ी घोषणा कर सकते है नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा के चाकचौबंद व्यवस्था की गई है. आसमान में बीते दो दिनों से हैलीकॉप्टर से निगरानी भी की जा रही है।