PM मोदी ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, संसद के ऑडियोटोरियम में विशेष स्क्रीनिंग

नई दिल्ली। संसद के बालयोगी ऑडियोटोरियम में सोमवर को फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट” की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई। यह फिल्म 2002 के गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है। इस स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और कई अन्य प्रमुख मंत्री व सांसद शामिल हुए।

विक्रांत मैसी अभिनीत यह फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हुई थी और तब से चर्चा का विषय बनी हुई है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने 17 नवंबर को फिल्म की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर इसका ट्रेलर साझा किया था। उन्होंने लिखा था, “अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आ ही जाते हैं।”

जाने क्या है गोधरा कांड

27 फरवरी, 2002 को गुजरात के गोधरा स्टेशन से रवाना हुई साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में उन्मादी भीड़ ने आग लगा दी थी, जिसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी। अहमदाबाद की ओर जा रही साबरमती एक्सप्रेस अभी गोधरा स्टेशन से चली ही थी कि किसी ने चेन खींचकर गाड़ी रोक दी थी, और फिर पथराव के बाद ट्रेन के एक डिब्बे को आग के हवाले कर दिया गया था। ट्रेन में सवार लोग हिन्दू तीर्थयात्री थे और अयोध्या से लौट रहे थे। इस घटना के बाद गुजरात के कई इलाकों में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए सेना को बुलाना पड़ा था। इस केस में 1,500 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। ट्रेन जलाने के मामले में गिरफ़्तार किए गए लोगों पर POTA लगाया गया।

Exit mobile version