पीएम मोदी श्रीनगर की डल झील के किनारे किया योग, कहा. योग की यात्रा लगातार जारी है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर की डल झील के किनारे योग कर रहे हैं। इस दौरान PM ने कहा- योग की यात्रा लगातार जारी है। आज दुनिया में योग करने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। योग केवल विद्या ही नहीं विज्ञान है। आज सूचना संसाधनों की बाढ़ है। ऐसे में एक विषय पर फोकस कर पाना मुश्किल हो रहा है।

2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून के दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था। तब से इसे अलग-अलग थीम पर मनाया जा रहा है। 2024 के लिए योग दिवस की थीम ‘योगा फॉर सेल्फ एंड सोसाइटी’ है।PM मोदी दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर में हैं। 2013 के बाद से यह उनकी जम्मू-कश्मीर की 25वीं यात्रा है। वहीं 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद 7वीं यात्रा है। चुनाव आयोग सितंबर में जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव करवाने तैयारियां कर रहा है।

पीएम मोदी SKICC के हॉल में योग कर रहे

बारिश के कारण पीएम मोदी SKICC के हॉल में योग कर रहे हैं। हॉल में मोदी के साथ 50 लोग योग कर रहे हैं। हॉल के बाहर 7 हजार लोग मौजूद हैं, जो PM के साथ-साथ योगासन कर रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान PM ने कहा- दुनिया के सभी वरिष्ठ नेता है जब भी मौका मिलता है मुझसे योग की चर्चा करते हैं। यह दुनिया में लोगों की डेली लाइफ का हिस्सा बन रहा है। सऊदी अरब ने इसे एजुकेशन सिस्टम में शामिल किया है। जर्मनी में डेढ़ करोड़ लोग योग प्रैक्टिस को अपना चुके हैं।भारत में ऋषिकेश, काशी से केरल में योग ट्यूरिज्म को क्रेज देखने को मिल रहा है। भारत में ऑथेंटिक योग ट्रेनिंग मिल रही है। लोग अपनी फिटनेस के लिए पर्सनल योग ट्रेनर रख रहे हैं।

Exit mobile version