न्यूज़ डेस्क। पीएम मोदी ने आज 5 अक्टूबर 2024 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त राशि वाशिम से जारी कर दी है. 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को कुल ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई.
यह योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है. उन्हें सालाना ₹6,000 की राशि दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में ₹2,000-₹2,000 की राशि के रूप में सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है.