नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय रूस यात्रा के बाद दिल्ली लौट आए, इस दौरान उन्होंने कजान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।
उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान सहित कई विश्व नेताओं से भी मुलाकात की।
अपनी रूस यात्रा के दौरान पीएम मोदी ने रूस की अध्यक्षता में कजान में आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दो सत्रों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि उनकी रूस यात्रा काफी उपयोगी रही।
एक्स पर वीडियो साझा करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कजान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन बहुत उपयोगी था। विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने और विभिन्न विश्व नेताओं से मिलने का अवसर मिला। मैं राष्ट्रपति पुतिन, रूसी लोगों और सरकार को उनके आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं।
भारत की आर्थिक वृद्धि ब्रिक्स के कई देशों के लिए उदाहरण : पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को भारत की आर्थिक वृद्धि की सराहना करते हुए कहा कि यह देश ब्रिक्स समूह के कई देशों के लिए एक उदाहरण है।
पुतिन ने रूसी शहर कजान में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने इस तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद भी दिया।