पीएम मोदी महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में जुड़े, महिलाओं को ट्रांसफर किया 1 हजार रुपए की राशि

रायपुर। महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में पीएम मोदी ऑनलाइन जुड़े और पात्र महिलाओं को 1-1 हजार रुपए ट्रांसफर किया। गौरतलब हैं कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहल करते हुए राज्य सरकार द्वारा 01 मार्च 2024 से महतारी वंदन योजना लागू की गई है।

योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जा रही है। पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा, हमारी सरकार के बीते 10 वर्ष महिलाओं के मान-सम्मान, समृद्धि और सुरक्षा को समर्पित रहे हैं। छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।

Exit mobile version